Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वर्षों से निदेशालय में डटे 12 प्रिंसिपलों की प्रतिनियुक्तियां रद्द, जारी हुए स्कूलों में लौटने के निर्देश

transfer, himachal news

प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बीते लंबे समय से उच्च शिक्षा निदेशालय और उपनिदेशालय कार्यालयों में डटे हुए 12 स्कूल प्रिंसिपलों के तबादला आदेश जारी हुए है। इन प्रिंसिपलों के तबादले शिमला, सिरमौर, मंडी और चंबा के स्कूलों में किए गए हैं। शुक्रवार को शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने प्रतिनियुक्तियां रद्द करने की अधिसूचना जारी कर इन प्रिंसिपलों को स्कूलों को लौटने के निर्देश जारी किए। बता दें कि यह सभी प्रिंसिपल राजनीतिक  संरक्षण के चलते बीते लंबे समय से स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की जगह उच्च शिक्षा निदेशालय और उपनिदेशालय कार्यालयों में बाबूगिरी कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर से आए वन मित्रों से किया संवाद

शिक्षा सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशालय में कार्यरत प्रिंसिपल सुनील शर्मा का तबादला शिमला के चनेड़ स्कूल के लिए किया गया है। जबकि उच्च शिक्षा निदेशालय से मंजुला ठाकुर को शिमला के बौर, मीना कुमार को नानाहर, बबीता चौहान को कंदल, माया चौहान को पौरिया और सारिका आहुजा को जोखड़ स्कूल में भेजा गया है।

वहीं उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में कार्यरत पूनम कुमारी को सिरमौर के कुरला खड़क, उपनिदेशक कार्यालय धर्मशाला से संदीप शर्मा को चंबा के मौऊवा, उपनिदेशक कार्यालय शिमला से निरुपमा गुप्ता को शिमला के हलाऊ और मंजूला शर्मा को पेखा स्कूल के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा बीबीएमबी प्रोजेक्ट स्कूल सुंदरनगर में कार्यरत मस्तराम शर्मा को मंडी के पोखी और काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलाॅजी एंड इन्वायरमेंट कार्यालय शिमला में कार्यरत प्रिंसिपल दीपशिखा को शिमला के कफलाह स्कूल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:  Breaking: पहाड़ों को खोखला करने के लिए अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग, पर्यावरण और स्थानीय जीवन पर गंभीर संकट.!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment