Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू-सोलन फोरलेन पर बारिश का पानी कोटी से कुम्हारहट्टी तक के लोगों के लिए बन रहा मुसीबत

परवाणू-सोलन फोरलेन पर बारिश का पानी कोटी से कुम्हारहट्टी तक के लोगों के लिए बन रहा मुसीबत

सोलन|
नेशनल हाईवे पांच, परवाणू-सोलन मार्ग पर हुए फोरलेन निर्माण में कई खामियों के चलते आसपास के लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। हाईवे पर कोटी से कुम्हारहट्टी तक स्थित करीब चार सौ परिवारों को बारिश में सड़क के पानी से भारी नुक्सान पहुंच रहा है। लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा हैं।

हाईवे किनारे बसे लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बरसात के पानी की सही निकासी न होने से सड़क का सारा इकट्ठा हुआ पानी तेज बहाव से लोगों के रिहायशी मकानों, दुकानों व खेतो में घुस कर तबाही मचा रहा है। आलम यह है कि सड़क भी पानी से भरी रहती है। सालों से वह लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: झूले की रस्सी गले में फंसने से 11 वर्षीय मासूम की मौत

अपनी इस समस्या को लेकर कई बार प्रभावित लोग, पंचायत के माध्यम से प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके हैं, परंतु नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा हैं। जिससे स्थानीय लोगों लोगों में इसको लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भी लगातार लिखित शिकायतें भेज रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हाईवे किनारे बसे लोग हल्की सी बरसात होने पर ही अपने घरों से बाहर निकल आते हैं। नेशनल हाईवे पांच, पर कोटी में घमयाणा के पास, जाबली में स्कूल के नीचे से पूरे बाजार तक, व रिहायशी मकानों, सनवारा व सूज़ी गांव के रास्ते व रिहायशी इलाकों में तथा धर्मपुर बाजार में, तेज बहाव से सिहारडी गांव में रिहायशी मकानों व गांव की ओर, सुक्की जोहड़ी में रिहायशी मकानों तथा कुम्हारहट्टी में डीएवी स्कूल व उससे आगे रिहायशी मकानों में पानी का तेज़ बहाव से नुकसान बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Bharat Bandh Today: इंटक, एटक, सीटू का मोदी सरकार के खिलाफ संयुक्त हल्लाबोल

प्रभावितों का कहना है कि हाईवे पर सही ड्रेनेज सिस्टम न होने से उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी स्थानों पर लगभग तीन सौ के करीब परिवार प्रभावित हो रहे हैं। परंतु प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी आंखें मूंद कर बैठा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर बारिश के पानी का बहाव काफी तेज आता है जिससे हर समय उन्हें किसी बड़े नुकसान होने का डर लगा रहता है। प्रभावितों ने सरकार से फोरलेन निर्माण से हो रहे नुकसान का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। प्रभावितों ने चेताया कि अगर समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो प्रभावित आने वाले समय में इसके खिलाफ संघर्ष तेज कर देंगे।

इसे भी पढ़ें:  मां की ममता हुई शर्मसार: नालागढ़ अस्पताल के शौचालय में मिला 5 महीने के बालक का मृत भ्रूण

हाईवे किनारे रह रहे पवन कुमार, मनीष, बिशन ,रमन, बालकृष्ण शर्मा, चंद्र मोहन, दिनेश अत्रि, रोहित, चंद्र पाल ,विनय,ने बताया कि हाईवे पर बारिश का काफी तेज बहाव में आता है जिससे हर समय डर लगा रहता है। धर्मपुर पंचायत के उपप्रधान अजय गर्चा, जाबली पंचायत प्रधान कल्पना गर्ग, कोटी पंचायत प्रधान संध्या संधू ने कहा कि लोगों की सभी समस्याओं व प्रभावित इलाकों के बारे में प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल