Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रदेश के प्रवक्ता मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देंगे अपना एक दिन का वेतन

प्रदेश के प्रवक्ता मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देंगे अपना एक दिन का वेतन

शिमला|
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की एक ऑनलाइन बैठक आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के ऊपर आई आपदा के ऊपर चर्चा की गई। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सागर, महासचिव संजीव ठाकुर ,वित्त सचिव राकेश भड़वाल प्रदेश मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ,संघठन सचिव पवन, केदार रांटा ,राजपाल ठाकुर ,प्रेमपाल , रंगीला ठाकुर, नरेंद्र नेगी, राजेश शर्मा , सुरेंद्र रागटा ,विकास रतन, कमल शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी व समस्त प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्षों एवम महासचिवों ने बताया हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने पहाड़ी इलाक़ों में भारी तबाही मचाई है ;नदी -नालों में आए उफ़ान, भूस्खलन और मकान ढहने जैसी घटनाओं से हालात चिंताजनक हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Shimla: मुख्यमंत्री ने भूटान सरकार को 5000 से अधिक चिलगोजा के पौधे भेंट किए

शिमला मंडी और कुल्लू ज़िलों में सबसे अधिक नुकसान देखने को मिला है जहां पर ब्यास नदी में आई जलराशि ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में 6 नेशनल हाइवे समेत 800 से अधिक छोटी-बड़ी सड़कें ठप हैं और लगातार हो रही बारिश के कारण इन्हें बहाल करने में भी दिक्कत हो रही है। कुल्लू के लारजी पावर हाउस में भी पानी घुस गया जिससे काफ़ी नुकसान हुआ और भी कई हाइड्रो पावर हाउस बंद कर दिए गए हैं जिससे अन्य राज्यों को दी जाने वाली बिजली की सप्लाई बाधित हुई है।

प्रदेश भर में 4500 से अधिक बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप होने से बिजली भी गुल है जिससे समस्या बढ़ गई है। बिजली न होने की वजह से कुछ आंतरिक इलाक़ों में मोबाइल सेवा भी बाधित हो गई। हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ ने एक प्रस्ताव पास कर इस आपदा में जान गवाने वाले लोगों के गहरी संवेदना प्रकट की है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के प्रवक्ता अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करेंगे! संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में प्रवक्ता संघ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।

इसे भी पढ़ें:  शिमला में HRTC बस ने दो युवकों को मारी टक्कर, चालक मौके से फरार , युवकों की हालत गंभीर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment