Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा में HRTC कर्मचारियों के 29 लाख हड़पने वाले तत्कालीन सीनियर ऑडिटर सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध विजिलेंस में FIR दर्ज

मामला दर्ज shimla news Solan News

शिमला ब्यूरो।
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के चंबा डिपो में चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम व रात्रि भत्तों में हुए गड़बड़झाले में के आरोपी सीनियर ऑडिटर सुरेंद्र कुमार के खिलाफ बिजनेस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि यह मामला वर्ष 2020 का हैं।

सुरेंद्र कुमार पर आरोप है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा के कर्मचारियों के रात्रि ओवरटाइम भत्ता, ओवरटाइम भत्ता, वेतन बकाया, वेतन, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण,(जीएसएलआई), टी.ए. दावा व जी.पी. एफ. इत्यादि की राशि को लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में न डाल कर इसने अपने व परिवार के बैंक खातों में डालकर 29 लाख से अधिक राशी का गबन कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के विभिन्न विभागों में 70 हजार पद रिक्त, शिक्षा विभाग में सबसे पहले भरे जाएंगे 20 हजार पद

विजिलैंस चम्बा की जाँच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर यह अभियोग पंजीकृत किया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है।

बलवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवम भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो, उतरी खण्ड, धर्मशाला ने मामले की पुष्टि की है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment