Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में पर, हिमाचल का नाम रोशन करने वाले अमित शर्मा का कुमारहट्टी पहुंचने हुआ स्वागत

कुमारहट्टी।
कराटे प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर, हिमाचल का नाम रोशन करने वाले, खिलाड़ी अमित शर्मा का अपने गांव कुमारहट्टी पहुंचने पर,स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। फॉरेस्ट रेस्ट हाउस कुमारहट्टी में अमित शर्मा के पिता, मदन लाल शर्मा व अकादमी के कोच, संजय ठाकुर ने तिलक लगाकर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार, अमित शर्मा ने 4 अगस्त से 6 अगस्त तक हरियाणा की, एमडी यूनिवर्सिटी में आयोजित, राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता की, 21वर्ष से कम आयु वर्ग में, हरियाणा के खिलाड़ी को चित् करते हुए, गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। बताते चलें कि अमित शर्मा कुमारहट्टी की, समुराई कराटे डू एकेडमी का छात्र है। इसकी आरंभिक कोचिंग राम लाल सहगल, व संजय ठाकुर के द्वारा की गई है। एकेडमी के कोच संजय ठाकुर ने बताया कि, यह हमारी एकेडमी के साथ-साथ, पूरे हिमाचल के लिए, विशेषकर जिला सोलन के लिए गर्व की बात है। कि छोटे से गांव का एक खिलाड़ी, आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: देव डोमेश्वर जी महाराज की मूर्ति को नवनिर्मितमंदिर किया गया प्रस्थापित

इस अवसर पर अमित शर्मा के पिता मदनलाल शर्मा, अनहेच पंचायत के प्रधान मोहनलाल कंवर,नवीन सूद, बड़ोग पंचायत के उपप्रधान गुरुदेव शर्मा, बड़ोग पंचायत के पूर्व उपप्रधान हुकम चंद, बंटी राणा, अतर सिंह, ताराचंद,व एकेडमी के अन्य खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment