Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वयं टीका लगाकर लोगो को दिया जागरूकता का संदेश

निरमंड 14.04.2021 निरमंड राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वयं करोना का टीका लगाकर लोगों को टीका उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है एन0एस0एस0 यूनिट निरमंड के स्वयंसेवी ने जहां अपने परिजनों व रिश्तेदारों वह आम लोगों से जो पात्र लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं उन्हें करोना के टीका लगाने के लिए जागरूक कर रही है|

वही एन0एस0एस0 इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा व संध्या वर्मा ने स्वयं भी इस टीके को लगाकर पहल की और लोगों से आग्रह किया कि वे भी सरकार के इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ भाग लें ।उन्होंने बताया कि करोना मुक्त करवाने के लिए सरकार के कार्यक्रम में सभी नागरिक अपना सहयोग दें । उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई निरमंड के कार्यक्रम अधिकारियों की पहल व इकाई के जागरूकता के कार्यक्रम की सराहना की।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली बिष्ट हुई राज्य पुरस्कार ( बेटियां स्माइल अवार्ड ) से सम्मानित
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment