Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लिफ्ट विवाद को लेकर एसडीसी सेक्टर-5 का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मिला

लिफ्ट विवाद को लेकर एसडीसी सेक्टर-5 का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मिला

अश्वनी शर्मा। पंचकूला
पंचकूला एसडीसी सेक्टर-5 सोसाईटी नंबर 6 का एक प्रतिनिधिमंडल सुरेश वर्मा के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से मिला। सोसाईटी के लोगों ने लिफ्ट की समस्या और लिफ्ट लगाने को लेकर आ रही अड़चनों से विस स्पीकर को अवगत करवाया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लिफ्ट लगाने का नक्शा संबंधित अधिकारी से अनुमोदित होने के बाद प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने मौखिक रूप से अपने किसी अधिकारी को भेजकर लिफ्ट लगाने का काम रूकवा दिया।

सोसाईटी नंबर-6 के लोगों ने स्पीकर से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द लिफ्ट लगाने का काम पूरा करवाया जाए। क्योंकि लिफ्ट नहीं होने के कारण उम्रदराज व बुजुर्गों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को होती है जो किसी ने किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और सोसाईटी की तीसरी और चौथी मंजिल पर उनका पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:  Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने बताई रक्षाबंधन शगुन और 27वीं किस्त की तारीख

जिस पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मौके पर संबंधित अधिकारी से बात करके इस लिफ्ट विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने सोसाईटी नंबर-6 के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस लिफ्ट विवाद को सुलझा दिया जाएगा। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने विस स्पीकर का सोसाईटी नंबर 6 के समस्त निवासियों ने तरफ से आभार व्यक्त किया।

लिफ्ट विवाद को लेकर एसडीसी सेक्टर-5 का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मिला

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment