Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ब्रेकिंग! परवाणू में एक साथ करोना के 29 मामले

कोरोना संक्रमण

अमित ठाकुर।
आज जिस प्रकार करोना संक्रमण को लेकर पूरे भारत में असुरक्षा का माहौल है उसी बीच एक बहुत बड़ी खबर करोना को लेकर परवाणू से आई है ! सूत्रों से पता चला है की आज परवाणू नगर में एक साथ 29 करोना संक्रमित मामले सामने आऐ जिसमें से 21 मामले टकसाल गाव से आए है !
आज कसौली क्षेत्र के SDM संजीव कुमार धीमान नें एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बताया गया है की परवाणू के जिस क्षेत्र से यह करोना के मामले सामने आएं है उन्हें दो माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन में बांटा गया है !
पहला माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन नई पंचायत ghar से लेकर प्रभु नाथ वार्ड नंबर 12 जिसे पूरी तरह से घेरे में लेकर लोक कर दिया है और उसी प्रकार दूसरा माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन आईशर के नज़दीक लगते विजय लक्ष्मी आवास जो वार्ड नंबर 12 से लेकर सरकारी प्राइमरी स्कूल टकसाल तक इस पूरे क्षेत्र कों पूर्ण रूप से लोक कर दिया गया है ! इन दोनों माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन को कब तक सील रखा जाएगा इसकी सूचना अभी नहीं मिल पाई है !
अब देखना यह होगा की इस सब के इलावा और कितने लोग आगे करोना संक्रमित पाए जाते है और कितने लोग बीते दिनों इन सब के संपर्क में आएं है !

इसे भी पढ़ें:  गुड जॉब Solan Police: पाँच महीनों में 9 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को किया ध्वस्त, सलाखों के पीछे पहुंचाए 217 आरोपी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment