Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Taxi Tax Dispute: पंजाब के टैक्सी ऑपरेटरों की सरकार को चेतावनी, 1 अक्टूबर को बॉर्डर होंगे सील

Taxi Tax Dispute: पंजाब के टैक्सी ऑपरेटरों की सरकार को चेतावनी, 1 अक्टूबर को बॉर्डर होंगे सील

शिमला | 27 सितम्बर
Taxi Tax Dispute: हिमाचल सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाली टैक्सी मैक्सी पर नया टैक्स लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों ने दोटूक चेतावनी दी है कि अगर मुख्यमंत्री ने बैठक को लेकर समय नहीं दिया तो 1 अक्टूबर को पंजाब के बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा।

Shimla News: प्रधानाचार्य के नियमितीकरण को लेकर हो रही देरी पर जताई चिंता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की आजाद टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने बीते 11 सितंबर को परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी। अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से इस विषय पर बात की जाएगी। अभी तक इसको लेकर कोई समाधान नहीं निकाला गया है।

इसे भी पढ़ें:  सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन: 21 बांध प्रबंधनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी हिमाचल प्रदेश सरकार

बीते 18 सितंबर को परवाणू में विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना किया गया था। (Taxi Tax Dispute) उपायुक्त सोलन ने आश्वस्त किया जल्द ही मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से बैठक की जाएगी। इसके लिए 27 व 28 तारिख का समय दिया। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री व विभाग की ओर से बैठक को लेकर निमंत्रण नहीं आया है।

HIMACHAL NEWS: आपदा राहत कोष में असम सरकार ने 10 करोड़ रुपये,उत्तराखंड सरकार ने 5 करोड़ रुपये का किया अंशदान

उन्होंने कहा कि यदि सरकार बैठक के लिए नहीं बुलाती है और इस विषय पर चर्चा नहीं की जाती है तो 1 अक्टूबर से पंजाब के बॉर्डर सील किए जाएंगे। उन्होंने चेताया कि पहले 100 गाड़ियां लेकर पंजाब के टैक्सी ऑपरेटर्स आए थे। लेकिन अब 400 से 500 वाहन इस प्रदर्शन में आएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू ने ‘माई डीड’, संशोधित जमाबंदी, ई-रोजनामचा और कारगुजारी पहल का किया शुभारम्भ

रोहित ठाकुर बोले- आपदा राशि के अलावा प्रदेश को नहीं मिली कोई मदद, 550 पीजीटी शिक्षकों की होगी भर्ती

Taxi Tax Dispute

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment