Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

धर्मशाला में भूकंप के झटकों से हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3 रही तीव्रता

भूकंप के झटके

प्रजासत्ता
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए व कई लोग घरों से बाहर निकल आए।

धर्मशाला क्षेत्र संवेदनशील जोन पांच में आता है व यहां अकसर भूकंप का खतरा बना रहता है। जिला कांगड़ा का अधिकतर क्षेत्र जोन पांच में ही आता है। 1905 में यहां भयंकर भूकंप हुआ था। हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिला में सबसे ज्‍यादा भूकंप के झटके महसूस क‍िए जाते हैं। बीते कुछ महीनों का आंकड़ा देखें तो चंबा में कांगड़ा से भी ज्‍यादा बार भूकंप के झटके आए।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में अब बिलों के भुगतान, नए कनेक्शन, लोड समायोजन जैसी सुविधाएं ऑनलाइन होंगी उपलब्ध
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment