Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने सिर्फ महिला अधिकारी को आईसीसी का अध्यक्ष बनाने के दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर

प्रजासत्ता|
हिमाचल पुलिस की एक हेड कांस्टेबल के साथ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग भी हरकत में आ गया है। आयोग ने मामले में आरोपी पुरुष अधिकारी के यौन उत्पीड़न मामलों की जांच करने वाली कमेटी के चेयरमैन बनाए जाने पर हैरानी जताई है।

आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने छुट्टी के दिन फोन पर आला अधिकारियों से मामले में जानकारी ली और पुलिस मुख्यालय से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी कार्यालयों में गठित कमेटी का अध्यक्ष किसी महिला अधिकारी को ही बनाया जाए। अगर उस कार्यालय में महिला अधिकारी नहीं है तो किसी अन्य कार्यालय या विभाग की महिला अधिकारी को अध्यक्ष बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। एसपी स्तर की एक अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी अलग से जांच कर रही है। ऐसे में उसकी जांच के बाद आयोग आगे की कार्यवाही तय करेगा।

इसे भी पढ़ें:  Shimla: सीएम सुक्खू ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन 

क्या है मामला
जिला शिमला पुलिस के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और जिले की यौन उत्पीड़न रोकथाम कमेटी के चेयरमैन पर महिला हेड कांस्टेबल ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। पीडिता ने शिमला शहर के महिला थाने में पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि यह पुलिस अफसर कई दिनों से उसे तंग कर रहा था और आपत्तिजनक बातें और मांग उससे रख रहा था। पुलिस अफसर पर आरोप है कि उसने पत्नी को गाड़ी सिखाने के बहाने उसे अपने घर बुलाया।

एक दिन उसने कहा कि उसकी पत्नी उससे मिलना चाहती है। जब वह उससे घर गई तो उस अफसर के अलावा वहां कोई नहीं था। आरोपी अफसर ने उसके साथ छेड़खानी की। आरोप है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पीड़ित हेड कांस्टेबल के साथ छेड़खानी की गई। इस बात की जानकारी उसने अपने सहकर्मियों को भी दी। महिला पुलिस थाने ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की दी है।

इसे भी पढ़ें:  जानिए! हिमाचल में वर्ष 2022 में नशा तस्करी के मामलों की रिपोर्ट
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment