Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन जिला में अब इस समय खुलेगी उचित मूल्य की दुकानें, नए आदेश जारी

सोलन जिला में अब इस समय खुलेगी उचित मूल्य की दुकानें, नए आदेश जारी

प्रजासत्ता|
जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने जिला सोलन में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों की समय सारिणी के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश प्रदेश के मुख्य सचिव एवं राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश के अनुरूप जारी किए गए हैं।

इन आदेशों के अनुसार जिला सोलन में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्यरत उचित मूल्यों की दुकानें प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे एवं दिन में 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक खुली रहेंगी। दिन में 1.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। रविवार को इन दुकानों के खुलने का समय प्रातः 9.30 बजे से सांय 6.30 बजे तक होगा।

इसे भी पढ़ें:  Bharat Band Solan Impact: राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का सोलन जिला में असर, कई सेवाएं प्रभावित

प्रत्येक सोमवार को यह उचित मूल्य की दुकानें बन्द रहेंगी।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि जिला में कार्यरत सभी उचित मूल्य की दुकानों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल के साथ-साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित बनाना होगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक, सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी तथा पुलिस इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे। दिनांक 6 मई, 2021, 9 मई, 2021 तथा 16 मई 2021 को जारी आदेशों के अनुरूप अन्य सभी प्रतिबन्ध एवं छूट यथावत रहेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल