Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी के किशनपुरा में दर्दनाक सड़क हादसे में घायल महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत

बद्दी के किशनपुरा में दर्दनाक सड़क हादसे में घायल महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत

प्रजासत्ता|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई है| मृतक महिला की उम्र करीब 50 वर्ष थी| वह पूरे परिवार के साथ की किशनपुरा में ही एक किराए के मकान में रह रही थी और वह एक निजी कंपनी में काम कर रही थी|

बता दें कि 12 जून को महिला सड़क क्रॉस करने के लिए आगे बढ़ी तो ओवरटेक कर रही कार ने महिला को बुरी तरह से टक्कर मार दी| हादसे में महिला पहले सड़क पर गिर गई और उसके बाद स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में महिला को उठाकर दूसरे किनारे पर रखा| घटना का वीडियो सड़क के साथ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है|

इसे भी पढ़ें:  दून में वीरभद्र सिंह की ओर से कराए गए कार्यो को किया याद

महिला को टक्कर लगने के बाद बद्दी के अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे, वहां, से महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया| जहाँ 15 जून को महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment