Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

SBI New Deposit Schemes 2025: SBI ने लॉन्च की ‘हर घर लखपति’ और ‘SBI पैट्रन्स’ स्‍कीम: जानें कैसे मिलेंगे शानदार फायदे!

SBI New Deposit Schemes 2025: SBI ने लॉन्च की 'हर घर लखपति' और 'SBI पैट्रन्स' स्‍कीम: जानें कैसे मिलेंगे शानदार फायदे!

SBI New Deposit Schemes 2025: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ने दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हैं।  इन स्कीमों को “हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati)” और “एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons)” नाम दिया गया है। SBI Bank ने ये स्कीम शुक्रवार 3 जनवरी को लॉन्च की है। ‘

हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) एक आरडी स्कीम है जिसके जरिए 1 लाख रुपये या इसके गुणक में पूंजी बनाने में मदद मिलती है। मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से आम लोग महज 591 रुपये हर महीने बचाकर 10 साल में एक लाख रुपये की पूंजी बना सकते हैं जबकि सीनियर सिटीजन 574 रुपये की बचत करके।

इसके अलावा एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons) एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है जिसे 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Gold ETFs: गोल्ड ETF में लौटी रौनक, सितंबर में रिकॉर्ड निवेश, भारत बना एशिया का नंबर वन

Har Ghar Lakhpati Schemes, SBI की नई RD स्कीम

एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘हर घर लखपति’ योजना के तहत तीन से दस साल की अवधि तक धनराशि जमा की जा सकती है। इस योजना में हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके एक लाख रुपये या उससे अधिक की पूंजी बनाई जा सकती है।

यदि किसी महीने खाते में पैसा जमा नहीं किया जाता है, तो पेनाल्टी लगाई जाएगी। पांच साल या उससे कम अवधि वाले आरडी खाते पर प्रति ₹100 पर ₹1.50 महीना और पांच साल से अधिक अवधि वाले आरडी खाते पर प्रति ₹100 पर ₹2.00 महीना पेनाल्टी लागू होगी। यह दरें समय-समय पर बदल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Post Office Savings Account: जुलाई-सितंबर 2025 में 4% ब्याज दर, बैंकों से ज्यादा फायदा..!

यदि एडवांस में भुगतान कर दिया जाता है, तो इसका मेच्योरिटी वैल्यू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि छह महीने तक लगातार किस्त जमा नहीं की जाती है, तो खाता बंद कर दिया जाएगा, और बची हुई राशि संबंधित सेविंग्स बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

ब्याज दर और ₹1,00,000 मेच्योरिटी अमाउंट के लिए मासिक जमा की गणना नीचे दी गई है।

SBI New Deposit Schemes 2025: SBI ने लॉन्च की 'हर घर लखपति' और 'SBI पैट्रन्स' स्‍कीम: जानें कैसे मिलेंगे शानदार फायदे!
SBI New Deposit Schemes 2025: SBI ने लॉन्च की ‘हर घर लखपति’ और ‘SBI पैट्रन्स’ स्‍कीम: जानें कैसे मिलेंगे शानदार फायदे!

SBI Patrons Schemes, पर सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट

एसबीआई पैट्रन्स योजना विशेष रूप से 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत टर्म डिपॉजिट पर उन्हें सीनियर सिटीजंस की तुलना में 0.10% अधिक ब्याज प्रदान किया जाएगा।

इस योजना में न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹3 करोड़ रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है। जमा की अवधि 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक हो सकती है। हालांकि, यदि मेच्योरिटी से पहले धनराशि निकाली जाती है, तो नॉर्मल टर्म डिपॉजिट की शर्तों के अनुसार पेनाल्टी का भुगतान करना होगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.