Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डीजीपी कार्यालय ने उड़ाई डीएम एक्ट की धज्जियां, जनता ने की FIR की मांग

प्रजासत्ता।
सुन्दरनगर के सामाजिक कार्यकर्ता ने हाइकोर्ट,राज्यपाल,केंद्रीय गृह विभाग को शिकायत भेज की कार्यवाही की मांग
सुन्दरनगर : गत रोज 17 जून वीरवार को कलाकार अनुपम खेर तकरीबन 2 घण्टे पुलिस मुख्यालय शिमला रहे और पुलिस डीजीपी, अधिकारियों व स्टाफ ने उनके संग डीएम एक्ट की खूब धज्जियां उड़ाई।इस दौरान कोविड-19 से बचाव को ना तो सोशल डिस्टेंसिग की गई ना ही मास्क लगाए गए और इस कृत्य का बकायदा फ़ोटो सेशन करवा सोशल मीडिया पर फ़ोटो भी शेयर किए गए। जिससे जहा कानून की उलघन्ना की गई है।

वही जनता को भी उलघन्ना के लिए उकसाया गया है।पुलिस कानून को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले उसी विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा कानून की उलघन्न करने से जनता व पुलिस विभाग में गलत सन्देश प्रचारित किया गया जिससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है।इसे लेकर जनता ने भी पुलिस फेसबुक पेज पर खूब कमेंट व प्रश्न किए जिससे खिन्न पुलिस ने कमेंट बॉक्स को ही हटा दिया गया।वही सुन्दरनगर फ्रीलांसर पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सैनी ने इस सबंन्ध मे हाइकोर्ट,राज्यपाल,केंद्रीय गृह विभाग सहित पुलिस विभाग
को शिकायत भेज FIR व विभागीय कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते प्रदेश में ही सैकड़ो मौते हो चुकी है और पिछले वर्ष से इस महामारी के चलते लॉक डाउन से आमजन व प्रदेश को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ऐसे में यदि कानून के रखवाले ही सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाएंगे तो इस महामारी पर नियंत्रण पाना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के इन 17 शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए मिलेगा राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार

उन्होंने इस कृत्य के लिए जिम्मेवार सभी सबंधित पुलिस अधिकारियों व अन्य के खिलाफ डीएम एक्ट,पुलिस एक्ट,आईपीसी,आईटी एक्ट व जरूरी विभागीय कार्यवाही की मांग की।
पुलिस कंट्रोल रूम शिमला में दर्ज शिकायत प्राप्त हुई है मामले की छानबीन की जा रही है।
– राजकुमार ,थाना प्रभारी बीएसएल सुन्दरनगर

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल