Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sensex Nifty Drop: अच्छी शुरुआत के बाद आखिरी घंटे में बिखर गया बाजार?

Sensex Nifty Drop Today Stock market today: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका, आज इन 5 स्टॉक्स में रहेगा एक्शन Share Market News GIFT Nifty Today

Sensex Nifty Drop News: बीते सप्ताह शेयर बाजार की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। सोमवार को बाजार उछाल के साथ खुला और अधिकांश समय हरे निशान पर कारोबार करता रहा, लेकिन आखिरी घंटे में हुई भारी बिकवाली ने बाजार को लाल निशान पर पहुंचा दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 217.41 अंकों की गिरावट के साथ 74,115.17 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 92.20 अंक टूटकर 22,460.30 पर बंद हुआ।

Sensex Nifty Drop: बाजार में गिरावट की वजह

आखिरी घंटे में हुई बिकवाली इस गिरावट की मुख्य वजह रही। पिछले कुछ महीनों से बाजार में जारी अस्थिरता और उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक आशंकित हैं। इस वजह से वे हर संभावित मौके पर बिकवाली कर रहे हैं। 10 मार्च की सुबह सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन आखिरी घंटे में हुई बिकवाली ने बाजार को लाल निशान पर पहुंचा दिया।

इसे भी पढ़ें:  Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट से पसरा सन्नाटा, बस इन 2 में स्टॉकस में देखने को मिली तेजी

Global Beauty Icon Shahnaz Husain Shares Best Hair Care Tips

मार्केट कैप में गिरावट

इस गिरावट के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) 393.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 398.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह, BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4.92 लाख करोड़ रुपये घट गया। आज BSE पर 129 कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि 11 स्टॉक में अपर सर्किट लगा।

स्मॉलकैप और मिडकैप में भी गिरावट (Smallcap and Midcap also Drop)

आज BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.46% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.11% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह, NSE के निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.86%, ऑटो इंडेक्स में 1.22%, फार्मा इंडेक्स में 0.60% और IT इंडेक्स में 0.47% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, FMCG इंडेक्स 0.22% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें:  IPO Listing News: निवेशकों की मिली दमदार प्रतिक्रिया: 24 सितंबर को इन 3 आईपीओ की लिस्टिंग की तैयारी

शेयरों का प्रदर्शन Stock Performance Today

BSE पर आज कुल 4,229 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,203 शेयर हरे निशान पर और 2,877 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 149 शेयर बिना किसी बदलाव के सपाट बंद हुए।

एक्सपर्ट्स की राय (Experts Opinion)

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। फिलहाल ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है, जो बाजार को तेजी का बड़ा संकेत दे सके। पिछले पांच महीनों से बाजार में जो दबाव बना हुआ है, उसका प्रभाव कम होने में अभी समय लग सकता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और बाजार की स्थिति को ध्यान में रखकर ही निवेश के फैसले लें।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now