Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला में पुलिसकर्मी ने पर्यटक युवक को जडे थप्पड़, युवक पर गाली गलौच करने का आरोप

शिमला में पुलिसकर्मी ने पर्यटक युवक को जडे थप्पड़, युवक पर गाली गलौच करने का आरोप

प्रजासत्ता। शिमला
राजधानी शिमला पुलिस कांस्टेबल द्वारा पर्यटक युवक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी मुताबिक हरियाणा के पर्यटक कार नंबर एचआर -06 वाई 7720 से शिमला घूमकर हरियाणा वापिस लौट रहे थे । यह घटना गुरूवार दोपहर 12 बजे के करीब है जब विक्टरी टनल पर यातायात पुलिसकर्मी ने पर्यटकों की कार को चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया ।

लेकिन कार सवार पर्यटक वहां नहीं रूके , तो 100 मीटर फांसले पर तैनात एक अन्य पुलिस कर्मी ने गाड़ी को रोका । कार से उतरते ही एक पर्यटक डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी से बहस करने लगा । इसी बीच यातायात पुलिस कर्मी ने पर्यटक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी ।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Sports Policy : प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार तैयार कर रही नई खेल नीति


पर्यटकों पर पुलिस के साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप है। आगे बढ़ने पर उन्हें विक्ट्री टनल के नजदीक बने ओवर ब्रिज के पास रोका गया। यहां पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी और पर्यटकों के बीच हाथापाई और धक्कामुक्की की भी स्थिति बनती दिखी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे और एसपी शिमला मोहित चावला ने थप्पड़ जड़ने वाले यातायात पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर लिया । माहित चावला ने इस घटना को दुखद बताया है । उन्होंने कहा कि डीएसपी यातायात को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं ।

इसे भी पढ़ें:  टैक्स बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से विरासती मामले समाधान योजना की अवधि बढ़ाने का किया आग्रह
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment