Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: धर्मपुर के निजी होटल से 4 लाख की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, दो गिरफ्तार..!

Solan News: धर्मपुर के निजी होटल से 4 लाख की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया दो गिरफ्तार..!

Solan Newsसोलन जिला के धर्मपुर में एक होटल से 4 लाख रुपये की नकदी चोरी का मामला सामने आया था। इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने में धर्मपुर पुलिस ने शानदार कामयाबी हासिल की है। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो न केवल इस वारदात में शामिल थे, बल्कि पहले भी कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून 2025 को अनिकेत गर्ग, निवासी गांव सिहारड़ी मुसलमाना, तहसील कसौली, जिला सोलन, ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह कसौली रोड, धर्मपुर में होटल का व्यवसाय चलाते हैं। उसी दिन उनके होटल के रिसेप्शन काउंटर के पीछे रखा एक कैश बैग, जिसमें करीब 4 लाख रुपये की नकदी थी, किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू नगर परिषद ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना धर्मपुर ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

जिसके बाद पुलिस ने 14 जून 2025 को दो आरोपियों सचिन (30 वर्ष), पुत्र गुलाब सिंह, गांव मथान, डाकघर देवठी, और जसवंत (28 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह, गांव नंदे का थड़ा, डाकघर मण्डोधार, तहसील कसौली, को धर दबोचा , पुलिस द्वारा उनके पास से चुराई गई नकदी भी बरामद की जा रही है।

जांच के दौरान चौंकाने वाला यह भी खुलासा हुआ कि यह दोनों आदतन अपराधी हैं। जसवंत शिमला और सोलन के विभिन्न थानों में चोरी के 5 मामलों में पहले से शामिल रहा है, जबकि सचिन भी 2024 में धर्मपुर थाने में जसवंत के साथ एक चोरी की वारदात में संलिप्त था।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: खरपतवार पर स्प्रे करते वक्त बिगड़ी थी तबियत, 20 दिन बाद जिंदगी से जंग हार गया किसान

पुलिस ने 15 जून 2025 को दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस जोड़ी ने कसौली और आसपास के क्षेत्रों में अन्य चोरियों को भी अंजाम दिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now