Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को रोकने से दुकानदारों पर मामले दर्ज होने पर भड़का व्यापार मंडल

शिमला में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को रोकने से दुकानदारों पर मामले दर्ज होने पर भड़का व्यापार मंडल

शिमला|
बीते दिनों राजधानी शिमला के लोअर बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को रोकने के मामले में सात दुकानदारों पर मामले दर्ज किया जाने के बाद शहर के कारोबारी भड़क गए हैं| शुक्रवार को व्यापार मंडल के साथ लोअर बाजार के दुकानदार सदर थाने पहुंचे और नगर निगम पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए दुकानदारों पर कार्रवाई करने के आरोप लगाए|

बता दें कि शहर के बाजारों में अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था और नगर निगम को सख्त निर्देश दिए थे कि शहर के बाजारों में सड़क किनारे रेहड़ी फड़ी लगाने वालों और दुकानों के बाहर सामान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करे| इसके बाद नगर निगम भी हरकत में आया और शहर के बाजारों में आनन-फानन में दुकानों के बाहर रखे सामान को उठा लिया| जिसका दुकानदारों और शिमला व्यापार मंडल ने विरोध किया था और गाड़ी को रोका गया था| वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ मामले दर्ज करने शुरू कर दिए हैं|

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: संजौली में दुकानों पर लगाए गए ‘सनातनी सब्जी वाला’ के बोर्ड

व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि वह कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं, लेकिन नगर निगम ने बिना किसी चेतावनी के लोअर बाजार में दुकानदारों की दुकानों से जबरदस्ती सामान उठाया गया और उन्हें परेशान करने के लिए मामले दर्ज किए जा रहे हैं| नगर निगम बाजारों में अतिक्रमण हटाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है|

उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी फड़ी वालो को नगर निगम बसा नहीं पाया है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है जोकि सही नहीं है| दुकानदार सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं| कोरोना के बाद बाजार अभी खुले हैं, लेकिन नगर निगम दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं|

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल सरकार की नई पहल, अब प्रदेश में ई-टेंडर से बिकेगी मछली
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment