Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

किरकिरी के बाद मंत्री महेंद्र सिंह ने शिक्षकों पर दिया बयान वापस लिया

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

शिमला|
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने शिक्षकों को लेकर हाल ही में दिए गए बयान को वापस ले लिया है| लगातार किरकिरी के बाद मंगलवार को एक बयान में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि उन्होंने मजाक में यह बात कही थी और अध्यापकों ने मेरी बात को अन्यथा लिया है|

मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने मजाकिया तौर पर यह बात कही थी| उनकी कोई दुर्भावना नहीं थी और उनके बयान से कोई आहत हुआ है तो वह अपना बयान वापस लेते हैं| उन्होंने कहा कि जब बंजार में पौढ़िया चढ रहा था तो किसी ने कहा कि कोरोना काल में सभी ने काम किया| मेरी ऐसी भावना नहीं थी कि किसी वर्ग विशेष को लेकर कुछ कहूं| उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं| इस दौरान मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर महेंद्र सिंह ने कहा कि हाईकमान तय करेगा कि यहां से कौन उम्मीदवार होगा और संगठन और हाईकमान का यह अधिकार है|

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: शिमला में भरभराकर ढहा पांच मंजिला निजी भवन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment