Manikaran Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बरसात की आपदा के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक किराए के कमरे में आग लगने से एक नेपाली परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए।
इनमें दो महीने का नवजात शिशु भी शामिल है। सभी घायलों को तुरंत कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, जल्लुग्रा गांव में एग्रीकल्चर सर्विस सोसाइटी के किराए के एक कमरे में नेपाली मूल का परिवार रहता था। परिवार में विकास वोहरा बहादुर, उनकी पत्नी कमला वोहरा और उनके तीन बच्चे 10 साल की मनीषा, 6 साल की जानिशा और दो महीने का मासूम महेश शामिल हैं।
सोमवार तड़के सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को संभलने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते कमरे में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कमरे से बाहर निकालने में मदद की। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। इसके बाद सभी को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल्लू के पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि इस मामले में जरी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिलेंडर लीक होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आग लगने का सटीक कारण क्या था और क्या इस हादसे में कोई लापरवाही बरती गई।
- Kitharpur Manali Four Lane Update: मनाली-कीरतपुर फोरलेन 20 सितंबर तक होगा बहाल, लाहौल-स्पीति और लेह तक फिर दौड़ेंगे वाहन
- Supreme Court Waqf Law Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून के कुछ प्रावधानों पर लगाई रोक, पूरे ऐक्ट को नहीं रोका
- MP Police Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पुलिस में 7,500 कांस्टेबल पदों की भर्ती, 15 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन
- Dharampur Landslide: मंडी के नरवाहल में भूस्खलन, 39 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया












