Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: नशे के काले कारोबार से कमाई 1.34 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

Sirmour News: नशे के काले कारोबार से कमाई 1.34 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

Sirmour News: सिरमौर पुलिस ने ‘नशा मुक्त’ अभियान को धार देते हुए सिरमौर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक नशा तस्कर की 1.34 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी संजय कुमार उर्फ संजु पुत्र मंगत राम निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, तहसीलपांवटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जा से पुलिस ने 40.32 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। ये मामला पांवटा साहिब पुलिस थाना में 15 अगस्त 2017 में दर्ज हुआ था। जांच में पाया गया कि आरोपी संजय कुमार बार-बार नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन, अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी : तोमर

एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि इस केस में जिला पुलिस मुख्यालय के डी.एस.पी. रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में गठित वित्तीय जांच टीम ने आरोपी के ‘धन के प्रवाह’ का पता लगाने के लिए विशेषज्ञतापूर्ण जांच की। गहन जांच के बाद एन.डी.पी.एस. अधिनियम-1985 के अध्याय 5-ए के तहत सक्षम प्राधिकारी ने अवैध रूप से अर्जित आरोपी की 1,34,79,508.37 रुपए की आपराधिक संपत्ति की अंतिम जब्ती की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि सिरमौर पुलिस ने ऐसे तस्करों के विरुद्ध पी.आई.टी. एन.डी.पी.एस. के तहत भी सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी संजय कुमार उर्फ संजू की नियमानुसार रिपोर्ट तैयार कर सचिव (गृह) को भेजी थी, जिसके बाद उसे 3 महीने के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन भेज दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी के गोदाम में भीषण अग्निकांड, दमकल कर्मियों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू..!

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने अब तक छह अलग-अलग मामलों में नशे के अपराधियों की कुल 4,43,31,551.53 की अवैध नकदी/संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी से सीज/फ्रीज करने की स्वीकृति प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस तरहके अवैध मामलों से अर्जित सभी संपत्तियों की पहचान करके जब्त करके अधिग्रहित की जाएगी। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now