Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Rohru Suicide Case: एससी आयोग ने जांच अधिकारी एएसआई को सस्पेंड किया, एसडीपीओ से रिपोर्ट मांगी

Rohru Suicide Case: एससी आयोग ने जांच अधिकारी एएसआई को सस्पेंड किया, एसडीपीओ से रिपोर्ट मांगी

Rohru Suicide Case: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के लिंमड़ा गांव में 12 वर्षीय दलित बच्चे की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने पुलिस की लापरवाही पाते हुए जांच अधिकारी एएसआई मंजीत को तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही, एसडीपीओ रोहड़ू से पूरी घटना पर जवाब तलब किया गया है। आयोग का कहना है कि शुरुआती जांच में ढील बरती गई, जिससे न्याय में देरी हुई।

बुधवार को रोहड़ू रेस्ट हाउस में आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने स्थानीय प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को दर्ज एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट 1989 की धाराएं शामिल नहीं की गईं, जबकि पीड़ित परिवार ने शिकायत में बच्चे के घर में घुसकर उसे अछूत कहने और पिता से बकरे की मांग कर शुद्धि करने का जिक्र किया था।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: शिमला में नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही धाराएं जोड़ी गईं, लेकिन आरोपी महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। 1 अक्टूबर को एसडीपीओ से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई थी, जो समय पर नहीं मिली। 14 अक्टूबर को डीजीपी ऑफिस से आखिरकार जानकारी मिली।

आयोग ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने पूरी कहानी साझा की। परिवार को सामाजिक न्याय विभाग से 4.12 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिल चुकी है। चेयरमैन ने कहा कि आयोग का मकसद दलित और पिछड़े वर्गों के हक की रक्षा करना है। पीड़ितों को सुरक्षा का डर होने पर पुलिस को उनके बचाव के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आयोग को परिवार की हर संभव मदद करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें:  अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे करूणामूलक संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, निकाली रोष रैली

इस बैठक में आयोग सदस्य विजय डोगरा, दिग्विजय मल्होत्रा, एडीएम पंकज शर्मा, एसडीएम धर्मेश, एएसपी रतन नेगी, जिला कल्याण अधिकारी कपिल देव और पीड़ित परिवार के लोग मौजूद रहे। आयोग पूरे प्रकरण पर नजर रखे हुए है और सख्ती से न्याय सुनिश्चित करेगा।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल