Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog: हिमाचल में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं पर सख्त पाबंदी – अंगूठी-मंगलसूत्र तक पर प्रतिबंध

नकल रोकने के लिए परीक्षाओं में धातु की वस्तुओं, आभूषणों पर प्रतिबंध लगाया

Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog: हिमाचल प्रदेश की सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एक अब नया और सख्त नियम लागू हो गया है। राज्य चयन आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की धातु की चीज़ें ले जाने पर पाबंदी लगा दी है।

इसका मतलब है कि महिला अभ्यर्थी अब अंगूठी, मंगलसूत्र या कोई भी गहने पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगी। उन्हें ये सब उतारकर ही परीक्षा हॉल में बैठना होगा। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भी कड़े नियम हैं – उन पर कड़े, ब्रेसलेट, चेन, ब्लूटूथ डिवाइस या मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में HRTC कर्मचारियों को मिली सैलरी

पीटीआई द्वारा छपी एक खबर के मुताबिक यह जानकारी आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बुधवार को मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा 17 नवंबर को सुबह 9 बजे शुरू होगी, और अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक केंद्र पर पहुँचना जरूरी होगा। देर से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। आयोग ने सलाह दी है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही अपना केंद्र देख लें ताकि परीक्षा के दिन किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी: सक्रिय मामले 14 हजार के करीब पहुंचे, तीन जिलों में ओमिक्रोन वैरिएंट

बता दें कि इन पदों के लिए राज्यभर से कुल 1,559 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा आठ जिलों में 13 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। साथ ही, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now