Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

Solan News: शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

Solan News: सोलन जिले के कुनिहार थाना क्षेत्र में एक युवक की शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 3 नवम्बर 2025 को सामने आया, जब थाना कुनिहार को सूचना मिली कि गांव जाडली में एक व्यक्ति शराब के नशे में बेहाल पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए कुनिहार अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने घायल युवक की पहचान 31 वर्षीय दीनानाथ उर्फ बंटी पुत्र शंकरलाल निवासी छटियुद्ध, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में की। चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान, डॉक्टरों ने उसे बयान देने योग्य नहीं पाया और उसे उपचार के लिए शिमला स्थित IGMC अस्पताल रैफर किया। 12 नवम्बर 2025 को इलाज के दौरान दीनानाथ की मृत्यु हो गई, जिसके बाद इस मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गईं।

इसे भी पढ़ें:  Kasauli Tower Lightning Video: आकाशवाणी केंद्र के टावर पर आसमानी बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल..!

पुलिस जांच में यह सामने आया कि 3 नवम्बर को दीनानाथ अपने दोस्त कर्ण सिंह के साथ गांव गमझून में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। वहां पर कुछ स्थानीय युवकों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। मृतक के पिता शंकरलाल ने 5 नवम्बर 2025 को थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मारपीट का मामला दर्ज किया।

जांच में यह सामने आया कि दीनानाथ और उसके दोस्त कर्ण सिंह, शुभम और अर्जुन मिलकर शराब पी रहे थे, तभी शुभम का भाई अंकित वहां आया और आपस में हाथापाई शुरू हो गई। दीनानाथ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसे धक्का दे दिया गया और वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। सिर पर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बावजूद उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  माल लोड करने को लेकर पिकअप ड्राइवर से मारपीट

पुलिस ने घटना के बाद मामले की गहन जांच की और 12 नवम्बर को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं: शुभम भट्टी (31 वर्ष), अंकित कुमार (36 वर्ष), अर्जुन सिंह (31 वर्ष), और कर्ण सिंह (26 वर्ष)। सभी आरोपी सोलन जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं और इन्हें आज (13 नवम्बर 2025) न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है ।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now