Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Samsung Galaxy S26 Ultra में बड़ी बैटरी का होगा खास ध्यान, जानें लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सभी बड़ी लीक्स

Samsung Galaxy S26 Ultra में बड़ी बैटरी का होगा खास ध्यान, जानें लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सभी बड़ी लीक्स

सैमसंग कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra पर काम कर रहा है, और इस बार जिस फीचर को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है इस फोन में मिलने वाली बड़ी बैटरी। जहां पिछले Galaxy S24 Ultra में 5,000mAh की बैटरी दी गई थी, वहीं ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 Ultra इस बैटरी क्षमता को पार कर सकता है।

इसका मतलब यह है कि फोन में लंबी बैटरी लाइफ, ज्यादा स्क्रीन-ऑन टाइम और आने वाले AI फीचर्स को संभालने की क्षमता होगी, जो डिवाइस के अंदर ही प्रोसेस किए जाएंगे। हालांकि, Samsung ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन बैटरी अपग्रेड इस फ्लैगशिप के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा का कारण बना है।

बैटरी क्षमता में बदलाव की संभावना (Samsung Galaxy S26 Ultra: Specifications Expected)
एक मीडिया रिपोर्ट में आई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, Samsung 5,000mAh से बड़ी बैटरी वाले कई प्रोटोटाइप्स का परीक्षण कर रहा है। हालांकि, इस समय फोन में मिलने वाली बैटरी की असल क्षमता के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि कंपनी हाई-डेंसिटी सेल्स और नई स्टैक्ड बैटरी टेक्नोलॉजी पर विचार कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  कहीं आपकी ही गलती ना बन जाए दुश्मन! ना करें ये 3 लापरवाही

अगर यह तकनीक लागू होती है, तो 2021 के बाद यह Ultra-सीरीज़ की बैटरी में पहला बड़ा उछाल होगा। यह बदलाव उन AI फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए जरूरी है जो आने वाले समय में फोन के अंदर ही प्रोसेस किए जाएंगे। इसके अलावा, Samsung Galaxy S26 Ultra में नया डिस्प्ले, बेहतर कूलिंग और पावर मैनेजमेंट को भी बेहतर किया जा सकेगा।

क्या-क्या नए फीचर्स मिल सकते हैं?
कई ऑनलाइन लीक से इस साल रंग विकल्पों में बदलाव की संभावना का संकेत मिला है। सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की गई एक इमेज ने नए ऑरेंज कलर की ओर इशारा किया, जो प्रतिद्वंद्वी फोन्स पर देखे गए शेड्स से मिलता-जुलता लगता है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स इस तस्वीर पर शक जताते हैं, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स सहमत हैं कि सैमसंग परिचित रंगों को कुछ नए विकल्पों के साथ मिला सकता है ताकि ज्यादा खरीदार आकर्षित हो सकें। रंगों के अलावा, ओवरऑल डिजाइन सैमसंग के मौजूदा फ्लैगशिप मॉडल्स पर देखे गए साफ-सुथरे और सिंपल स्टाइल को ही फॉलो करने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:  सुर्खियों में क्यों है ओप्पो का नया फोल्डेबल फोन?

लीक के अनुसार, गैलेक्सी S26 Ultra में 6.9-इंच AMOLED स्क्रीन आ सकती है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक होने की बात कही जा रही है, जो तेज धूप में स्क्रीन को देखना आसान बना देगी। अंदरूनी हार्डवेयर में, फोन क्वालकॉम के आगामी स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप पर चल सकता है। यह 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट में आ सकता है। बैटरी 5,000 mAh की रहने की उम्मीद है, लेकिन चार्जिंग स्पीड 60W तक बढ़ सकती है, जो सैमसंग के कई पुराने मॉडल्स से तेज होगी।

लोकप्रिय टिप्स्टर्स के लीक के मुताबिक, सैमसंग S26 Ultra पर क्वाड-कैमरा सेटअप बरकरार रख सकता है। मेन कैमरा 200MP सेंसर वाला होने की उम्मीद है। इसके साथ 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम के साथ और एक 10MP टेलीफोटो यूनिट जुड़ सकती है। अगर ये लीक सही साबित होते हैं, तो सैमसंग जूम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हुए मेन कैमरा को रोजमर्रा की फोटोग्राफी के लिए मजबूत रखने पर फोकस कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Samsung Galaxy F36 5G भारत में लॉन्च: रु. 20,000 से कम में मिलेगा Exynos 1380 प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन!

Samsung Galaxy S26 Ultra Price in India (Expected)
रिपोर्ट्स बताती हैं कि गैलेक्सी S26 Ultra पिछले मॉडल से महंगा हो सकता है। भारत में इसकी कीमत 1,34,999 रुपये से 1,39,999 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह बढ़ोतरी ऊंचे कंपोनेंट कॉस्ट के कारण बताई जा रही है, साथ ही सैमसंग का प्रीमियम मटेरियल्स और एडेड AI-बेस्ड फीचर्स पर फोकस। फाइनल प्राइस सैमसंग के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा।

लॉन्च की संभावित तारीख (Samsung Galaxy S26 Ultra India launch timeline)
लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बात करें तो, Samsung आमतौर पर अपनी Ultra सीरीज़ को जनवरी में लॉन्च करता है। ऐसे में Galaxy S26 Ultra को भी 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। जैसे-जैसे इंटरनल टेस्टिंग आगे बढ़ेगी और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग सामने आएंगी, इसके बारे में और जानकारी मिलती रहेगी।

YouTube video player
मेरा नाम विनोद कुमार पॉल है। मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। मुझे गैजेट और ऑटोमोबाइल न्यूज़ पर लेख लिखना बहुत पसंद है। मेरा उद्देश्य पाठकों को जानकारीपूर्ण और आकर्षक सामग्री प्रदान करना है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल