MLA Hansraj Bail: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक हंसराज को एक नाबालिग युवती के शारीरिक शोषण के आरोपों वाले मामले में अदालत ने स्थाई जमानत दे दी है। विशेष न्यायाधीश की अदालत ने यह फैसला गुरुवार को सुनाया। जमानत मिलने के बाद विधायक हंसराज अदालत परिसर से भावुक होकर बाहर निकले। यह फैसला उनके राजनीतिक और कानूनी भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दरअसल, विधायक हंसराज पर चुराह की ही एक युवती ने दुष्कर्म और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद अदालत के निर्देश पर POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट) के तहत विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में अब तक विधायक की महिला पुलिस थाना चंबा में छह बार पूछताछ हो चुकी है।
इससे पहले अदालत में जमानत की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के बीच लंबी और तीखी बहस हुई। अदालत ने विधायक द्वारा पुलिस जांच में दिखाए गए सहयोग और उनके रवैये को जमानत देने का एक आधार बताया है। इससे पहले, हंसराज को अग्रिम जमानत भी मिल चुकी थी, जिसकी अवधि गुरुवार को समाप्त हुई थी।
बता दें कि इस मामले में अब पुलिस जांच पूरी होने के बाद अदालत में चालान पेश करेगी। उसके बाद मामले की सुनवाई शुरू होगी और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत अंतिम फैसला सुनाएगी। पुलिस द्वारा सोमवार और बुधवार को की गई पूछताछ को इसलिए अहम माना जा रहा था क्योंकि जांच अंतिम दौर में है और अदालती फैसले से पहले सभी सबूतों की फिर से जांच की जा रही थी।
वीडियो देखिए मीडिया से क्या बोले











