Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त के लिए ‘Farmer ID’ अनिवार्य, ऐसे करें अप्लाई

PM Kisan Yojana 2026 PM Kisan 22th Installment , PM Kisan 21st Installment: इस दिन आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए 2026 काफी खास रहने वाला है। क्योंकि इस साल सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त का पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगा. लेकिन इसके साथ ही सरकार ने नियमों में एक अहम बदलाव भी किया है जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

दरअसल अब पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए यूनिक फार्मर आईडी जरूरी कर दी गई है। सरकार का साफ कहना है कि जिन किसानों के पास Farmer ID नहीं होगी उनकी आने वाली किस्त रुक सकती है। इसलिए अगर आप भी पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने भी साफ किया है कि नए रजिस्ट्रेशन के लिए कई राज्यों में Farmer ID को जरूरी कर दिया गया है। आने वाले समय में यह नियम पूरे देश में लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  NPS Gratuity Rules: ऐसे कर्मचारी नहीं होंगे ग्रेच्युटी के हकदार, DoPPW ने समझाए ये नियम..!

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2026 के लिए यूनिक Farmer ID अनिवार्य
सरकार ने पीएम किसान योजना में यूनिक Farmer ID को अनिवार्य कर दिया है. इसे किसान की डिजिटल पहचान माना जा रहा है। इसमें किसान की जमीन की जानकारी, कौन सी फसल बोई जाती है, खाद का इस्तेमाल, पशुपालन से जुड़ा डेटा और आमदनी से जुड़ी जानकारी जुड़ी रहती है। सरकार का मकसद है कि सही किसान तक ही योजना का लाभ पहुंचे और फर्जी रजिस्ट्रेशन पर रोक लगे।

Farmer ID होने से किसानों को कई फायदे मिलते हैं।

-खाद और बीज की सब्सिडी सही मात्रा में मिलती है.
-फसल बीमा का क्लेम आसान हो जाता है.
-अलग अलग सरकारी योजनाओं के लिए बार बार दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ती.
-एक ही आईडी से भविष्य की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें:  Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार अटल पेंशन योजना, देशभर में मिल रहा जबरदस्त फिडबैक

PM Kisan Yojana की Farmer ID के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Farmer ID बनवाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। आधार कार्ड सबसे जरूरी है।  आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। जमीन से जुड़े कागज जैसे खसरा या जमाबंदी जरूरी है। इसके अलावा राशन कार्ड या फैमिली आईडी भी मांगी जा सकती है। सरकार पंचायत स्तर पर कैंप भी लगा रही है ताकि किसान आसानी से अपनी Farmer ID बनवा सकें। 

PM Kisan Yojana के लिए  Farmer ID कैसे बनवाएं?
जो किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे अपने राज्य के AgriStack पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  आधार के जरिए eKYC पूरी करनी होती है. इसके बाद जमीन की जानकारी जोड़नी होती है और फैमिली डिटेल मैप करनी होती है। सारी जानकारी सही होने पर संबंधित विभाग जांच करता है और फिर यूनिक Farmer ID जारी कर दी जाती है। अगर किसान के पास अलग अलग जगह खेत हैं तो सभी खेतों की जानकारी एक ही आईडी में जोड़ना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:  Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद मजे से जिंदगी जीने के लिए, इन 3 स्कीमों में करें निवेश, हर महीने मिलेगी पेंशन!

पीएम किसान योजना क्या है? (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में शुरू किया था। इस योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहारा देना है। योजना के तहत पात्र किसानों को साल में कुल 6000 रुपये मिलते हैं जो तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा डीबीटी के जरिए आता है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आए तो Farmer ID बनवाना और eKYC पूरा करना बहुत जरूरी है। सरकार का फोकस साफ है कि पैसा सीधे और सही किसान तक पहुंचे। ऐसे में समय रहते जरूरी काम पूरे कर लेना ही समझदारी है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now