Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Sirmaur Bus Accident: सिरमौर जिला के हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

Sirmaur Bus Accident: सिरमौर जिला के हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

Sirmaur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के दु:खद खबर आ रही है, जहाँ एक निजी बस जीत कोच अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, इस हादसे में कई लोग घायल, हादसे के बाद राहगीरों और बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई है।

जानकारी के अनुसार कुपवी-हरिपुरधार-शिमला रूट की निजी बस जीत कोच अचानक शुक्रवार दोपहर बाद हरिपुरधार के समीप 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी मौके के आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Vimal Negi Case: CBI ने दर्ज किया मामला, तीन सदस्यीय SIT करेगी जांच

जानकारी मिली है कि सड़क पर पाला जमा होने की वजह से चालक संतुलन खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं, जहां रेस्क्यू कार्य जारी है। वहीं, एसपी सिरमौर भी घटनास्थल की ओर नाहन से रवाना हो गए हैं।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now