Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू में आयोजित रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्रित

परवाणू में आयोजित रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्रित

अमित ठाकुर|परवाणू
परवाणू के लायंस क्लब गोल्ड ने नगर परिषद के सामुदायिक भवन में अपना पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया| इस शिविर में हिमाचल महिला आयोग अध्यक्ष डेज़ी ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| डेज़ी ठाकुर ने लायंस क्लब गोल्ड के पहले रक्तदान शिविर पर उन्हें शुभकामनाएं दी व् उनके द्वारा किए जा रहे लोकहित के कार्यों की सराहना की|

शिविर में रक्त एकत्र करने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की 12 डॉक्टरों की टीम ने 151 यूनिट रक्त एकत्र किया रक्तदाताओं के लिए शिविर में भोजन व् अन्य खाद्यपदार्थ की पर्याप्त व्यवस्था की गयी| क्लब द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र व् गिफ्ट देकर सम्मानित किया|
इस अवसर पर हरियाणा की प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई , उन्होंने क्लब के सदस्यों को शिविर के आयोजन की शुभकामनायें दी| क्लब के पहले रक्तदान शिविर में परवाणू के उद्योगों ने भी अपना योगदान दिया जिनमे केप्को इंटरनेशनल , यूटीएल सोलर, सद्गुरु इंडस्ट्रीज, ई.आर.डी., व् माइक्रोटेक मुख्य रहे|

इसे भी पढ़ें:  डॉ. तारा की पुस्तक 'जैनेंद्र कुमार का साहित्यिक चिंतन’ का प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता के कर कमलों द्वारा हुआ विमोचन

इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने भी रक्तदान किया उन्होंने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा की लायंस क्लब गोल्ड द्वारा स्थापना दिवस से पहले भी जनसेवा के लिए सराहनीय कार्य किये गए हैं|

इस अवसर पर अध्यक्ष तरुण गर्ग, पूरी गोल्ड टीम राम सक्सेना, केतन पटेल, नरेश शर्मा जॉली, संजय चौहान, श्याम शुक्ला, सचिन गोयल, विनीत सूद, राहुल अत्री, गौतम भाटिया,नवीन अरोरा, विनीत गोयल, विनय जैन,रमन पुरी, बलबीर सिंह व् अन्य लोग मौजूद रहे !

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment