Kullu: कुल्लू के सैंज क्षेत्र में चेतन गिरि बाबा की कुटिया में आयोजित भंडारे के दौरान व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ था। घटना चार जनवरी की है। राजेश शर्मा पुत्र बुध राम, निवासी गांव सैंज पर भंडारे के दौरान कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उसे चक्कर और उल्टियां होने लगीं।
पीड़ित ने पुलिस थाना सैंज में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर प्रारंभिक तौर पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। घायल का उपचार सामुदायिक अस्पताल बंजार में करवाया गया। इसके बाद पांच जनवरी को प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट में चोटों को गंभीर प्रकृति का पाए जाने पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया।
उपचार के दौरान आज 10 जनवरी को घायल की एम्स बिलासपुर में मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक के बेटे सचिन शर्मा ने पुलिस को दी। मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने मामले में तुरंत हत्या की धारा जोड़ते हुए जांच को तेज कर दिया है।
पुलिस ने त्वरित एवं गंभीरता से कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित 27 वर्षीय आयुष शर्मा पुत्र अनूप शर्मा, निवासी सैंज उर्फ वशिष्ठ गिरी, पंचदशनाम जूना अखाड़ा, मायापुर हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है। धार्मिक आयोजन के दौरान हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने की है।













