Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोविड-19 के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार कटआउट का राज्यपाल ने किया अनावरण

तृप्ता भाटिया।शिमला
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में शिमला पुलिस द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार किए कटआउट का अनावरण किया। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला और जिला पुलिस प्रशासन के अन्य सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुलिस प्रशासन के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने अग्रणी योद्धाओं के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस दौरान पुलिस कर्मियों के मैत्रीपूर्ण व्यवहार से लोगों की पुलिस के प्रति सोच में भी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने घर और परिवार से दूर रहकर लोगों की सहायता करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जब लोग त्योहार और उत्सव मना रहे होते हैं, तो उस समय भी पुलिस कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए डयूटी पर तैनात होते हैं।

इसे भी पढ़ें:  शिमला: पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया हत्या का आरोपी,पकड़ने में करे पुलिस की मदद

राज्यपाल की लोगों से अपीलराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए जब तक इसके लिए दवा नहीं बन जाती, तब तक हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और साबुन से निरंतर हाथ धोने को आदत बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों में परस्पर दूरी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की है।

नशा माफिया के खिलाफ अभियान तेज करने का आग्रह
राज्यपाल दत्तात्रेय ने मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस युवाओं को मादक पदार्थो से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। राज्यपाल ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने 30 नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल