Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में फिर बेकाबू होने लगा कोरोना संक्रमण,एक्टिव केस 2500 से ऊपर पहुंचे

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। चंद दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई गिरावट के बाद अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होने लगा है। बता दें कि प्रदेश में अब एक्टिव केस 2500 से ऊपर पहुंच गए हैं। बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 374 नए पाजिटिव केस आए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से कांगड़ा और शिमला में दो लोगों की मौत हुई। इससे मरने वालों की संख्या 3523 हो गई है। चंबा में 105, मंडी में 66, हमीरपुर में 35, कुल्लू में 33, शिमला में 27, बिलासपुर में 19,लाहुल स्पीति में 13,किन्नौर में दो, सोलन और ऊना में पांच-पांच नए केस आए हैं। प्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2,08,990 होगा है। बुधवार को 139 संक्रमित स्वस्थ हुए, जिससे एक्टिव केस 2556 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट गिरकर 97.08 फीसद पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Panchayat Elections: पंचायत चुनाव को लेकर नए आदेश लागू, पुनर्गठन-सीमांकन पर तत्काल रोक, रोस्टर जारी करने में सरकार फेल

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सलाह दी है कि महामारी की तीसरी लहर से बचाव के लिए नियमों का पालन कड़ाई से करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर शारीरिक दूरी, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाइजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment