Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ सोलन ने पीईटी के पदों का भरने का प्रदेश सरकार के कदम का किया स्वागत

सोलन|
बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ सोलन हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा द्वारा कल शारीरिक शिक्षकों के 870 पद भरने की मंजूरी प्रदान करने का तहे दिल से स्वागत करता है| क्योंकि संघ पिछले कई वर्षों से सभी पीईटी के पदों को भरने की पुरजोर मांग सरकार के समक्ष विभिन्न स्तरों समय-समय पर रखी, जिस पर सरकार द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन संघ को बार-बार मिलता रहा, जिसको व्यवहारिक अमलीजामा कल हिमाचल मंत्रिमंडल की संपन्न हुई बैठक में इन पदों को भरने की मुहर लगाई|

इसका संघ के सभी सदस्य सरकार इस कदम का पुरजोर स्वागत करते हैं और संघ सरकार से पीईटी डीपीई एवं योगा अध्यापकों के पदों को भरने की प्रक्रिया को इसी तरह से निरंतर से जारी रखने की पुरजोर मांग करता है जिससे बेरोजगार के संख्या कम हो सके और उन्हें उचित रोजगार प्राप्त हो सके |

इसे भी पढ़ें:  दून कोली समाज ने डॉ शांडिल का किया जोरदार स्वागत

यह जानकारी देते हुए संघ के प्रधान यतेंद्र पाल ने बताया की संघ ने अपने एवं हिमाचल के राज्य स्तर के संघ के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से भी समय-समय पर इन पदों को भरने की पुरजोर मांग रखी थी| सरकार के इस प्रकार के सकारात्मक कदमों से रोजगार एवं भविष्य के प्रति बेरोजगार मे आशा की किरण जागृत हुई है|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment