Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चमाकड़ी पुल के समीप एचआरटीसी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग घायल

अर्की।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत चमाकड़ी पुल के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने से 5 लोग घायल हो गए। ट्रक नंबर एचपी-63-4411 जो दाड़लाघाट से धर्मशाला की ओर जा रहा था जैसे ही चमाकडी पुल के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एचआरटीसी बस नंबर एचपी-03बी-6206 से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस कारण 5 लोग घायल हो गए।घायलों को शीघ्र ही 108 एंबुलेंस के द्वारा अर्की पहुंचाया गया,जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक यशपाल पुत्र हरी राम गांव जाबल (नवगांव) ने पुलिस को दिए ब्यान में कहा कि एचपी-63-4411 ट्रक को लेकर दाड़लाघाट से धर्मशाला जा रहा था तो जब वह ट्रक लेकर चमाकड़ी पुल के पास पहुचां तो सामने से एचआरटीसी बस नंबर एचपी-03बी-6206 बडी तेज रफ्तारी व गलत दिशा से आई और ट्रक के साथ टक्करा गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एचआरटीसी ड्राइवर के विरुद्ध तेज रफ्तार व गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए जुर्म में धारा 279,337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू से चोरी पिकअप कालका से बरामद

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी बस ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर, ट्रक चालक,कंडक्टर सहित 2 लोग घायल हुए है।पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया व आगमी कार्यवाही की जा रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल