Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एचआरटीसी बस का चालक करंट लगने के कारण झुलसा

एचआरटीसी बस का चालक करंट लगने के कारण झुलसा

कुल्लू|
कुल्लू जिले के बस अड्डा सरवरी में शनिवार की सुबह एक एचआरटीसी बस का चालक करंट लगने के कारण झुलस गया है। आपको बता दें कि बस को पीछे करते समय यह वहां लगे बिजली की तारों से लग गई। जिस कारण पूरी बस में करंट फैल गया, जिससे बस चालक को भी करंट लगा और वह काफी झुलस गया। वहीं अब बस चालक को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। इसी के साथ बिजली के तारों से बस के टायर में भी आग लग गई, जिसको बुझाने के लिए दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: हवलदार सुशील कुमार ने कंचनजंगा पर फहराया तिरंगा, हिमाचल का नाम किया रोशन..!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक नरेश कुमार सुबह करीब दस बजे अपनी बस को एक साइड से लगाने के लिए पीछे कर रहा था। इसी बीच बस बिजली की तार को छू गई। और चालक को जोरदार करंट का झटका लगा। इस घटना के बाद यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

वहीं इस घायल बस चालक नरेश कुमार को वहां मौजूद अन्य कर्मचारी अस्पताल लाए। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि चालक बिजली का करंट लगने से झुलसा है। और इसी कारण बस के टायर में आग भी लगा गई। एसपी गुरदेव शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  मत्री विक्रमादित्य ने किया भूतनाथ पुल का निरीक्षण
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment