Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उपचुनावों में हार पर चिंतन और मंथन करेगी पार्टी :-अनुराग

National News: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ज्वालामुखी में उपचुनाव में मिली हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी|पत्रकारों द्वारा उनसे पूछे गए सवाल के जवाब कहा कि प्रदेश के उप चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। जनता के इस निर्णय को भाजपा स्वीकार करती हैं और पार्टी शीघ्र ही चिंतन और मंथन करेगी, ताकि पता चल सके कि किस वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, ताकि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार हो सके और मिशन रिपीट कर सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा यदि हिमाचल प्रदेश में हारी है तो कई अन्य जगह में भाजपा की जीत भी हुई है और महंगाई फैक्टर यदि हिमाचल में है तो बाकी अन्य जगह में भी है इसलिए यहां क्या खामियां रहीं हैं उनको पता लगाया जाएगा, ताकि कमियों को दूर किया जा सके और आने वाले विधानसभा चुनावों पर पूरी तरह से फोकस किया जा सके।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: दूध उत्पादकों ने परिवहन सब्सिडी दोगुना करने के लिए सीएम सुक्खू का जताया आभार

बता दें कि केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ज्वालामुखी मंदिर में पत्नी और दोनों बेटों के साथ पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर को रमेश धवाला ने मां ज्वालामुखी की चुनरी प्रसाद और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल