Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सर्दी के मौसम में बेघर हो गया परिवार,आग लगने से आनी में छह कमरों का मकान राख

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

जिला कुल्लू के आनी विकास खंड की करशैईगाड़ पंचायत के गांव खाटू में आग लगने से एक छह कमरों का अढ़ाई मंजिला घर राख हो गया । आग की घटना मंगलवार रात करीब दो से अढ़ाई बजे के बीच हुई है। प्रारंभिक तौर पर हादसे में करीब 40 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है। आग के कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण मनसा राम, बेली राम और ताबे राम के परिवार के लोगों को मंगलवार देर रात्रि को गहरी नींद में सो रहे थे। इसी बीच आग की भनक ने उन्हें एकाएक जगाया और वे परिवार सहित बचाव के लिए तुरंत बाहर की तरफ भागे।

इसे भी पढ़ें:  खंड स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में लगातार तीन बार एकता ने मारी बाजी

उन्होंने मकान को आग से बचाने के लिए गांववासियों को आवाजें लगाईं, जिससे ग्रामीण वहां एकत्रित हुए और आग पर क़ाबू पाने का प्रयास किया, मगर आग की ऊंची भयावह लपटों के आगे उनके सारे प्रयास विफल हो गए। हालांकि मकान को अग्निकांड से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग आनी की टीम को भी लगौटि पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र ठाकुर द्वारा फोन पर सूचित किया गया, जो कि देर रात घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से राख हो गया था।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment