Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भाजपा सरकार का 4 साल पूरा होने पर मंडी में जश्न,कांग्रेस का प्रदेशभर में बेरोजगारी-महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

भाजपा सरकार का 4 साल पूरा होने पर मंडी में जश्न,कांग्रेस का प्रदेशभर में बेरोजगारी-महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

प्रजासत्ता|
जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में जश्न मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए छोटी काशी सज-धजकर तैयार है। पीएम यहां जनसभा करेंगे। वह दो घंटे रुकेंगे। पीएम प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयराम सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवायेंगे। जहाँ भाजपा सरकार और उनके कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

वहीँ कांग्रेस जयराम सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर को काला द‍िवस के तौर पर मना रही है। इस कारण कांग्रेस प्रदेशभर में आज प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देगी। शिमला में कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में सोमवार 11.30 बजे के करीब राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हालांकि इस दौरान राज्‍यपाल के राजभवन में होने की उम्‍मीद कम ही है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी साथ होंगे। वहीँ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता जिला स्तर पर भी विरोध करेंगे और उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपेंगे|

इसे भी पढ़ें:  उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का गृह जिला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल