Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विजय हजारे ट्राफी विजेता हिमाचल क्रिकेट टीम का ऊना में होगा स्‍वागत

हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास: तमिलनाडु को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी में पहली बार बना चैंपियन

विजय हजारे ट्राफी में पहली बार चैंपियन बनी हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम का आज ऊना में भव्य स्वागत होगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने रिषि‍ धवन की कप्‍तानी में तमिलनाडु की दिग्‍गज टीम को फाइनल मैच में हराकर ट्राफी पर कब्‍जा किया है|जीत के वाद वापिस हिमाचल लौट रही टीम का एचपीसीए की ओर से मैहतपुर में स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद एसोसिएशन निदेशक मंडल बीसीसीआइ के कोषाध्‍यक्ष अरुण धूमल के साथ बैठक करेंगे। इसमें टीम के भव्‍य सम्मान समारोह के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। आज का कार्यक्रम ऊना के एक मैरिज पैलेस में रखा गया है। इस समारोह एचपीसीए के प्रदेश सहित जिला के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  नितिन गडकरी ने प्रदेश में 6155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment