Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में शादियों में खाना परोसने की सरकार ने दी मंजूरी

हिमाचल में शादियों में खाना परोसने की सरकार ने दी मंजूरी

शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी के बीच प्रदेश सरकार ने बुधवार को शादियों में खाना परोसने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस बारे में पूर्व की अधिसूचनाओं से बने संशय को दूर करने के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया कि कोविड प्रोटोकोल के तहत खाना परोसा जाए। आदेशों के तहत शादियों में बायोडिग्रेडेबल प्लेट, कांच और कटलरी के उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यानि थाली या स्टील इत्यादि की प्लेट में खाने को नहीं परोसा जा सकेगा। साथ ही कोविड-19 के उचित व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन को सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी में फिर पकड़ा फर्जी फार्मा उद्योग, हाई बीपी दवा भी बरामद


ऐसे आयोजनों में अंदर 50 फीसदी क्षमता के साथ 100 और बाहर खुले में अधिकतम 300 लोग भाग ले सकते हैं । इसके अलावा राज्य में लगी बंदिशें पहले की तरह लागू रहेगी । सरकार की तरफ से सभी जिला के डीसी को इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं और इस पर अमल करने को कहा गया है ।

उल्लेखनीय है कि राज्य में इस समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है । इसके अलावा इंडोर खेल परिसरों , सिनेमा हॉल , मल्टीप्लेक्स , स्टेडियम , जिम व धार्मिक स्थलों में लंगर को बंद रखने का निर्णय लिया ।

इसे भी पढ़ें:  आनंद शर्मा का कांग्रेस संचालन समिति से इस्तीफा, चुनाव के लिए परामर्श में अनदेखी का आरोप

बता दें कि कोविड संक्रमण की बंदिशों के कारण शादी समारोह के लिए अब सरकार से ऑनलाइन अनुमति लेनी पड़ेगी । अनुमति लेने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लोग आवेदन कर सकते हैं , लेकिन आवेदन के साथ-साथ लोगों को शादियों में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी अटैच करनी होगी । लिस्ट अटैच करने पर ही लोगों को शादी समारोह में भाग लेने के लिए अनुमति मिलेगी । आने वाले दिनों में शादियों का मुहूर्त शुरू होने जा रहा है ।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment