Document

FD Interest Rates: सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक.!

FD Interest Rates: सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये 5 बैंक.!

FD Interest Rates: बढ़ती महंगाई और सुरक्षित निवेश की तलाश में आज के साथ कल सोचना बुरा नहीं है। भविष्य में पैसों से जुड़ी परेशानी न हो और बुढ़ापा अच्छे से गुजर सके, इसके लिए सरकार की योजना या फिक्स्ड डिपॉजिट करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सीनियर सिटीजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक भरोसेमंद विकल्प है। इस समय कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्चतम ब्याज दर वाली योजनाएं पेश की जा रही हैं।

kips1025

पैसे का सही जगह निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। यदि आप जोखिम से बचते हुए अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं और उस पर अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं, तो उच्च ब्याज दर वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

देश में सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ-साथ वित्तीय संस्थान भी ग्राहकों को अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (सीनियर सिटिजन एफडी) योजनाएं प्रदान करते हैं। आज हम आपको ऐसे उन बैंकों के बारे में जानकारी देंगे, जो ग्राहकों को उच्च ब्याज दर पर एफडी की सुविधा देते हैं। आइए जानते हैं इन बैंकों के नाम और उनकी योजनाओं के बारे में।

सीनियर सिटिजन एफडी टेबल ( Senior Citizen FD Interest Rates)

बैंक का नाम सालाना ब्याज दर (%) सबसे अधिक ब्याज (टेन्योर) 1 साल की एफडी पर ब्याज (%) 3 साल की एफडी पर ब्याज (%) 5 साल की एफडी पर ब्याज (%)
स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank 8.50 18 months 7.75 8.00 7.75
Equitas Small Finance Bank 8.75 444 days 8.60 8.50 7.75
ESAF Small Finance Bank 8.75 2 years to less than 3 years 6.50 7.25 6.75
Jana Small Finance Bank 8.75 1 year to 3 years 8.75 8.75 8.20
NorthEast Small Finance Bank 9.50 546 days to 1111 days 7.50 9.50 6.75
Suryoday Small Finance Bank 9.10 Above 2 years to 3 years 8.55 9.10 8.75
Ujjivan Small Finance Bank 8.75 12 months 8.75 7.70 7.70
Unity Small Finance Bank 9.50 1001 days 8.35 8.65 8.65
Utkarsh Small Finance Bank 9.10 2 years to 3 years; 1500 days 8.60 9.10 8.35
प्राइवेट बैंक
Axis Bank 7.75 15 months to less than 2 years; 5-10 years 7.20 7.60 7.75
Bandhan Bank 8.55 1 year 8.55 7.75 6.60
City Union Bank 8.00 333 days 7.25 6.75 6.50
DCB Bank 8.55 19 months to 20 months 7.60 8.05 7.90
RBL Bank 8.60 500 days 8.00 8.00 7.60
YES Bank 8.25 18 months to less than 24 months 7.75 8.00 8.00
सरकारी बैंक
Bank of Baroda 7.80 400 days – Bob Utsav 7.35 7.65 7.40
Central Bank of India 7.95 444 days 7.35 7.25 7.00
State Bank of India 7.75 444 days – Amrit Vrishti 7.30 7.25 7.50

नोट: ब्याज दरें 27 नवंबर 2024 तक की हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी योजनाओं का चयन करते समय ब्याज दरों और टेन्योर का ध्यान दें।

एफडी पर सीनियर सिटिजन कहां मिलेगा सबसे अधिक ब्याज

इन दिनों बैंक सीनियर सिटिजन एफडी पर 7.50 से 9.50 फीसदी की सालाना दर से रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और साल के आखिरी महीने में अपनी सेविंग को बैंक एफडी में पैसे रखकर अच्छी कमाई चाहते हैं तो यहां उपरोक्त 40 बैंकों की रेट लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं।

खास बात ये है कि वरिष्ठ नागरिकों को आमतौर आम लोगों की तुलना में FD स्कीम्स पर अधिक रिटर्न मिलती हैं। अगर आप 60 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और अपने पैसों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ बेहतर रिटर्न भी चाहते हैं, तो एफडी में पैसे रखकर कमाई कर सकते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube