Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चम्बा के मंगला में टमाटर से भरी पिकअप गिरी, ड्राइवर की मौत, एक घायल

aacedent in chamba

चंबा|
चंबा जिला के खजियार रोड पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरी। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि इसमें सवार एक अन्य युवक का लगभग 2 घंटे तक पिकअप के अंदर ही इंजन के पास फंसा रहा जिसे बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों ने इंजन के कुछ हिस्से को काट कर बाहर निकाला है| घायल व्यक्ति को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में दाखिल कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले के मैंहरी गांव के रहने वाले पिकअप के मालिक अशोक कुमार कि इस पिकअप गाड़ी में टमाटर भरकर बिलासपुर जिले के ही बम के पास पड़ने वाले जोल गांव का रहने वाला सोमदत्त चंबा जा रहा था कि मंगला गांव के पास ढांक से अचानक यह पिक अप नीचे जा गिरी। इस हादसे में सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि भटवाड़ा गांव के रहने वाले उसके साथ चंबा पिकअप में जा रहे एक व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से लोगों ने इंजन के हिस्से को काट कर बाहर निकाला है जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है इस सम्बद्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  सलूणी के थत्थीधार पर बरपा आसमानी बिजली का कहर, डेढ़ दर्जन भेड़-बकरियों की मौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment