Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: कॉलेज में भिड़ीं छात्राएं , एक-दूसरे के नोचे बाल, जमकर चले लात और घूंसे

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कैंप और कॉलेजों में छात्रों की लड़ाई की घटनाएँ सामने आती थी लेकिन अब हिमाचल की छोरियां भी लड़कों से भी कम नहीं है।
कॉलेजो में छात्राओं की आपसी मारपीट के मामले से आने लगे हैं। ताजा मामला जिला चंबा कॉलेज का है जहां एसएफआई और एबीवीपी की महिला कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई।

इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। लड़कियां ने एक-दूसरे को बालों से पकड़कर घसीटती रहीं। छात्राओं के बीच हाथापाई की यह घटना गरुवार दोपहर करीब एक बजे हुई है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। कॉलेज में स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो प्रशासन ने पुलिस चौकी सुल्तानपुर में सूचना दी गई थी।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने पर रोक

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों छात्र संगठनों की कार्यकर्ताओं को अपने साथ थाने में ले गई। इसके बाद माफी मांगने के बाद छात्राओं को घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। इसमें कुछ छात्राएं भी शामिल थीं।

देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गई। दोनों संगठनों की छात्राओं ने एक-दूसरे पर धावा बोल दिया। इससे कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। कॉलेज में तैनात प्राध्यापकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन छात्राएं नहीं मानीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. कॉलेज में छात्राओं के बीच मारपीट का यह दूसरा मामला है।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई भेड़-बकरियों का बना चुका था शिकार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment