Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: ब्लास्टिंग के दौरान घायल हुई थीं दो महिलाएं, पीडब्ल्यूडी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

मामला दर्ज shimla news Solan News

चंबा |
जिला चंबा के सिंहुता में 2 महिलाओं ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। विभाग द्वारा चट्‌टानों में ब्लास्टिंग करने के दौरान महिलाओं के पत्थर लगने से वह घायल हो गई थीं। उपचार के बाद महिलाओं ने विभाग के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह लाहडूं, सिहुंता द्रमन सड़क पर बारिश के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई थीं।जिस कारण पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क खोलने के लिए इन चट्टानों में ब्लास्टिंग करनी पड़ी थी। जब विभाग इन चट्टानों में ब्लास्टिंग कर रहा था तो थोड़ी दूरी में कपड़े धो रही 2 महिलाओं को पत्थर उड़ने के कारण चोटें आई थीं। जिसमें एक महिला को बाजू में और दूसरी महिला को गले में चोट आई थी।

इसे भी पढ़ें:  Manimahesh Yatra Safety Campaign: मणिमहेश यात्रियों के लिए विशेष बचाव अभियान समाप्त, अंतिम दिन 64 श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट, 8500 को मुफ्त परिवहन

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। महिलाओं ने हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद देर शाम को पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ चुवाडी थाना में लापरवाही का मामला दर्ज कराया। एसएचओ रमन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने धारा 336, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment