Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: मक्की में छिपा कर ले जा रहा था चरस की खेप, पुलिस ने बरामद की साढ़े 3 किलो चरस

shimla news Hamirpur News himachal news बिलासपुर: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी टैक्सी, तलाशी में मिली 6 किलो 10 ग्राम चरस, 2 युवक गिरफ्तार

चंबा।
चंबा जिला में पुलिस ने एक बड़ी चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गाड़ी से साढ़े तीन किलो चरस बरामद की।

मिली जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस ने प्रवेश द्वार तुन्नूहट्टी में देर रात को नाका लगाया था। इसी दौरान रात के करीब डेढ़ बजे तीसा से पंजाब जा रही एक महिंद्रा पिकअप को निरीक्षण के लिए रोका गया। पुलिस को देख कर चालक घबरा गया और गाड़ी को एक तरफ ले जाकर एक दम से गाड़ी से उतर गया। गाड़ी में मक्की की बोरियां रखीं हुई थीं। नाके पर मौजूद पुलिस जब उसकी गाड़ी की तलाशी लेने लगी, तो चालक मनीष मौका देख कर वहां से भाग गया, हालांकि पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन अंधेरे के चलते वह हाथ नहीं आया। पुलिस का शक और पुख्ता हुआ तो उन्होंने गाड़ी में रखी मक्का की बोरियों की गहनता से जांच की। तलाशी के दौरान पुलिस को एक बोरी में साढ़े 3 किलो चरस बरामद हुई।

इसे भी पढ़ें:  सलूणी क्षेत्र प्रियुगंल में आग लगने से दुकान जलकर राख, दो लाख का नुकसान

हालांकि पुलिस को चकमा देकर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी मधुबाड़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।

पुलिस ने गाड़ी में रखे कागज की जांच करके गाड़ी के मालिक की पहचान की। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment