Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आरसी 15 की टीम ने राम चरण पर की फूलों की बारिश, फोटोज वायरल

Ram Charan Birthday Celebration: ऑस्कर में धाक जमाने के बाद टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रामचरण (Ram Charan) ने फिर से काम पर वापसी कर ली हैं।

एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘आरसी 15’ (RC 15) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस दौरान एक्टर को एक बेहद शानदार सरप्राइज मिला है, जिसके फोटोज अब वायरल हो रहे हैं।

फिल्म ‘आरसी 15’ की टीम ने सेलिब्रेट किया राम चरण का प्री-बर्थडे

बता दें कि राम चरण की अगली फिल्म ‘आरसी 15’ (RC 15) की शूटिंग के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू ने अभिनेता राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं और वायरल हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  एक-दूजे के हुए अलाना और इवोर, देखें तस्वीरें

27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले हैं राम चरण

बता दें कि राम चरण 27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और उनके जन्मदिन से पहले उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) समेत पूरी स्टार कास्ट ने एक्टर के जन्मदिन का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया।

एक्टर ने काटा अपना बर्थडे केक

बता दें कि इस दौरान एक सुंदर सजावट के साथ उन पर गुलाब के फूलों की बारिश हुई और शंकर और कियारा के साथ एक्टर ने अपना बर्थडे केक काटा है, इस दौरान एक्टर व्हाइट पैंट और डेनिम शर्ट में में बेहद हैंडसम लग रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  WTC Final 2023 में पहुंचते ही रोहित शर्मा भारतीय टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी की कराएंगे एंट्री, दिया बड़ा बयान

कैजुअल लुक में दिखी कियारा 

वहीं, कियारा भी इस दौरान कैजुअल लुक में दिखी और उन्होंने भी व्हाइट टैंक टॉप के साथ डेनिम बैगी जींस पहनी थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हाफ ओपन हेयर, ग्लॉसी लिप्स, काजल और आईलाइनर से अपने लुक को पूरा किया था। अब इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ऐसे किया था राम चरण का वेलकम

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले राम चरण ने भी ‘आरसी 15’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो किल्प में एक्टर ने बताया था कि कैसे उनका वेलकम किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  चीता...मोहम्मद रिजवान ने लगाई गजब छलांग, लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो

इसके साथ ही प्रभु देवा और ‘आरसी 15’ की टीम ने भी राम चरण का वेलकम ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) पर डांस करके किया था। बताते चलें कि हाल ही में राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment