Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्या कपिल शर्मा के शो में जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इनवाइट करने पर क्या बोले पीएम? जानें

[ad_1]

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वे अपने इंटरव्यू में कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शो के लिए बुलाया था। कपिल ने कहा- मैं जब पर्सनली प्राइम मिनिस्टर साहब से मिला तो उन्हें शो में इनवाइट किया। मैंने उनसे कहा कि हमारे शो में आइए। उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया। उन्होंने कुछ ऐसा कहा- ‘अभी मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं, आएंगे कभी।’ हालांकि उन्होंने मना नहीं किया, वह कभी आएंगे तो यह हमारा सौभाग्य है। कपिल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग उनके लाइटर साइड को भी देखें।

इसे भी पढ़ें:  हवा में गोता लगाकर Harmanpreet Kaur ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, देखें video

फिल्म म्यूजियम के उद्घाटन में हुई मुलाकात

कपिल का शो आज टीवी के सबसे बड़े शो में से एक बन चुका है। ‘द कपिल शर्मा शो’ में मनोरंजन, खेल जगत की हस्तियों समेत मशहूर शेफ, टीवी एक्टर्स सहित अन्य क्षेत्रों की जाने-माने लोग नजर आते हैं। कपिल ने बताया कि पीएम मोदी मुंबई में फिल्म म्यूजियम के उद्घाटन में पहुंचे थे। उस समय उन्होंने कई अच्छे जोक्स मारे। कपिल ने कहा कि हम चाहते हैं कि उनका यह साइड पूरा देश देखे।

आत्महत्या के विचार आते थे

कपिल ने शर्मा ने इस दौरान एक और खुलासा किया। उन्होंने कहा कि करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें आत्महत्या के विचार आते थे। उन्होंने बताया कि जिंदगी का ऐसा फेज सभी के साथ ऐसा होता होगा, लेकिन उसमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। ऐसे समय में लोगों को यह ऐसा सोचना चाहिए कि ये वक्त भी बीत जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  दूसरे दिन ‘भोला’ की कमाई में भारी गिरावट

कपिल ने कहा कि जब आप मशहूर हो जाते हैं, लेकिन घर पर आकर खुद को अकेला पाते हैं तो कई बार डिप्रेशन और एंजाइटी जैसी चीजें भी हो जाती हैं। आप मशूहर होने के बाद आम जिंदगी जी नहीं सकते। दो कमरों के फ्लैट में रहते हुए कई चीजें फिर दिमाग में चलने लगती हैं। हालांकि इस टाइम से उन्होंने बहुत कुछ सीखा भी है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment