Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Ajay Devgn की फिल्म ‘भोला’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

[ad_1]

Ajay Devgn Bholaa Trailer Released: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चाओं में हैं।

इस बीच अब अजय की फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन की फिल्म भोला को खुद अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं। साथ ही अब फैंस को अजय की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

‘लड़ाईयां हौसलों से जीती जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं’

फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी एक्टर ने बीते दिन दी थी और अब फिल्म का ट्रेलर फैंस के बीच आ गया है। साथ ही अजय ने फिल्म भोला के ट्रेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘लड़ाईयां हौसलों से जीती जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं।’

इसे भी पढ़ें:  विराट कोहली और स्मृति मंधाना में है खास कनेक्शन, दोनों अब RCB के लिए खेलेंगे

जैसे ही फिल्म भोला का ट्रेलर लोगों के बीच आया तो सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं और सभी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही फिल्म ‘भोला’ में अजय के साथ बी टाउन की सुपरस्टार तब्बू (Tabu) लीड रोल में मौजूद हैं।

बुराई का सर्वनाश करते दिखे अजय देवगन

फिल्म के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि अजय देवगन बुराई का सर्वनाश करते दिख रहे हैं। साथ ही माथे पर भस्म लगाकार अजय दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं। ‘भोला’ एक बाप और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है, जो अजय की इस फिल्म को खास बना रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  अबे यार...सिराज हुए बोल्ड, रोहित का बन गया मुंह, देखें वीडियो

Bholaa - Official Trailer | Ajay Devgn | Tabu | Bholaa In IMAX 3D

30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म ‘भोला’

साथ ही फिल्म ‘भोला’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू फिर से पुलिस वाले के किरदार में अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं। इसी के साथ फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाला है, जिसे देखकर हर किसी को मजा आ जाएगा। बता दें कि अजय देवगन की भोला साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल रीमेक है। इसके साथ ही 30 मार्च यानी इसी महीने के आखिर में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment