Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bholaa Box Office Collection Day 12: 100 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर ‘भोला’, 12वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

[ad_1]

Bholaa Box Office Collection Day 12: अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ ने रामनवमी के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ऑडियंस में फिल्म को लेकर पहले ही हाई बज था।

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ को खूब उतार-चढाव का सामना करना पड़ा है। इस बीच अब ‘भोला’ की 12वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है।

12वें दिन भोला ने की इतनी कमाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘भोला’ ने 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 2 करोड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ घरेलू स्तर पर अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.29 करोड़ रुपये हो गया है। मतलब अब फिल्म ‘भोला’ 100 करोड़ क्लब से कुछ ही दूर हैं, हालांकि देखने वाली बात होगी कि ‘भोला’ कब तक इस आंकड़े को पार करती है।

इसे भी पढ़ें:  'वर्ल्ड कप के लिए अच्छा संकेत...', कोहली ने सिराज को लेकर दिया बड़ा बयान

‘कैथी’ की हिंदी रीमेक फिल्म है भोला

बता दें कि भोला तमिल हिट ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक फिल्म है, जिसे अजय देवगन ने ना केवल डायरेक्ट किया है बल्कि इस फिल्म में लीड रोल भी प्ले किया है। साथ ही अजय के अलावा फिल्म में तबू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल सहित कई कलाकारों ने शानदार किरदार निभाया है।

बॉक्स ऑफिस पर लगातार पैर जमाए है भोला

हालांकि इस फिल्म की कमाई में कई बार गिरावट देखने के मिली है, लेकिन इसके बाद भी फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए हुए है और कमाई कर रही है। अजय देवगन की इस फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेग-रेंग कमाई कर रही है और मेकर्स को उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ कल्ब में शामिल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  ODI World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में होगी इस दिग्गज की वापसी, बनेंगे दुनिया के पहले ‘ऑनलाइन कोच’

फिल्म की कहानी

वहीं, अजय देवगन की इस फिल्म की कहानी एक पूर्व-अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है जो जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है, लेकिन पुलिस और ड्रग माफिया के बीच फंस जाता है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment